Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: चूरू में 500 कार्टन अवैध शराब बुलडोजर से नष्ट

Churu police destroy illegal liquor cartons using bulldozer, officials present

चूरू में शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 500 कार्टन अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट कर दिया।

यह कार्रवाई 33 अलग-अलग मामलों में जब्त की गई शराब पर की गई, जिसे कोर्ट के आदेश के बाद निस्तारित किया गया।


अवैध शराब के निस्तारण की प्रक्रिया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब का उचित निस्तारण आवश्यक होता है।
इससे न केवल मामलों का निपटारा होता है, बल्कि जब्त माल के दुरुपयोग और अवैध बिक्री पर भी रोक लगती है।


अधिकारियों की मौजूदगी

इस कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आमजन में अवैध शराब के खिलाफ संदेश देने के लिए भी की गई है।


स्थानीय प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी और खपत पर लगाम लगेगी।