Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu NewS: सादुलपुर में 2000 लीटर स्प्रिट जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Hamirwas police seizes spirit used in liquor smuggling in Sadulpur

सादुलपुर में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा

हमीरवास थाना पुलिस ने सादुलपुर क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से 2,000 लीटर स्प्रिट जब्त की है।


10 ड्रम में भरी जा रही थी स्प्रिट

स्प्रिट को 10 ड्रमों में भरकर ले जाया जा रहा था, जिसे अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाना था।

यह कार्रवाई आईपीएस अभिजीत पाटिल के पर्यवेक्षण और थानाधिकारी जय कुमार भादू के नेतृत्व में की गई।


हरियाणा निवासी तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से हरियाणा के तोशाम निवासी 25 वर्षीय राहुल तंवर को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया है कि वह ट्रांसपोर्ट के जरिए अवैध शराब की आपूर्ति कर रहा था।

एसएचओ जय कुमार भादू ने बताया:
इस नेटवर्क में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। जांच जारी है।


अवैध नेटवर्क की पड़ताल जारी

पुलिस अब इस अवैध शराब तस्करी नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

संभावना है कि यह नेटवर्क हरियाणा से राजस्थान में अवैध शराब पहुंचाने का काम करता है।


स्थानीय प्रशासन की सख्ती

इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।