Posted inChuru News (चुरू समाचार)

10 लाख की अवैध शराब जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार

Sadulpur police seize illegal liquor worth ten lakh rupees

एनएच-52 पर नाकाबंदी तोड़कर भागे तस्कर, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

चूरू जिले के सादुलपुर (राजगढ़) क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य की हरियाणा निर्मित महंगी शराब जब्त की है। इस दौरान छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

एनएच-52 पर की गई नाकाबंदी

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) ने बताया कि बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने एनएच-52 (चूरू-हिसार रोड) पर नाकाबंदी की थी।

नाकाबंदी के दौरान हिसार की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार ने रुकने के बजाय नाकाबंदी तोड़ दी। उसके पीछे चल रही दूसरी स्विफ्ट कार ने भी भागने का प्रयास किया।

पीछा कर पकड़ी गईं दोनों कारें

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों कारों का पीछा किया और घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। आगे चल रही कार से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि अन्य को पकड़ लिया गया।

197 बोतल महंगी शराब बरामद

तलाशी के दौरान एक स्विफ्ट कार की डिग्गी से हरियाणा निर्मित शराब की 197 बोतलें (लगभग 16 कार्टन) बरामद हुईं। दूसरी स्विफ्ट कार शराब से भरी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी।

पुलिस का कहना है:
“अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

छह आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने दोनों स्विफ्ट कारें, शराब की खेप जब्त कर थाना राजगढ़ (सादुलपुर) में मामला दर्ज किया है। शराब कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, इस संबंध में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • कैलाश (22), निवासी बाड़मेर
  • नरपत लाल (19), निवासी सांचौर, जालौर
  • राजूराम (21), निवासी जालौर
  • ओमप्रकाश (33), निवासी सांचौर
  • रविंद्र कुमार (20), निवासी सांचौर
  • राजू (21), निवासी सांचौर

क्यों है यह खबर महत्वपूर्ण?

  • चूरू-हिसार बॉर्डर पर शराब तस्करी का बड़ा खुलासा
  • पुलिस की सक्रिय नाकाबंदी रणनीति सफल
  • युवाओं की संलिप्तता चिंता का विषय