नाकाबंदी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
चूरू। सरदारशहर के भानीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 80 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की।
शराब एक टाटा 12 चक्का ट्रक (RJ19 GB 6852) में भरकर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी।
528 कार्टून अवैध शराब बरामद
थाना प्रभारी अरविन्द सिंह (पु.नि.) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की हुई थी।
संदेह होने पर ट्रक को रोका गया और तलाशी लेने पर ट्रक में—
- पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब
- बीयर के कार्टून
कुल 528 कार्टून बरामद किए गए।
इनकी बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।
तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से गुजरात हो रही थी सप्लाई
पुलिस ने ट्रक चालक और तस्कर सुरेश बिश्नोई (34) को गिरफ्तार किया है।
वह जालोर जिले के सांचोर तहसील, साथरी खारा स्थित बांगुड़ों की ढाणी का निवासी है।
पुलिस के अनुसार—
“सुरेश बिश्नोई पंजाब से शराब लोड कर गुजरात में खपाने ले जा रहा था।”
भानीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज
इस कार्रवाई में डीएसटी टीम का विशेष सहयोग रहा।
मामले में भानीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल थे—
अरविन्द सिंह (पुनि), रामचन्द्र बुडानिया, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, जयप्रकाश, मुकेश कुमार, मोहरपाल, मुकेश कुमार, प्रमोद, भीमसिंह
और अन्य पुलिसकर्मी।