सरदारशहर, चूरू जिले के सरदारशहर थाना क्षेत्र में भानीपुरा पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 20 कार्टून देसी शराब “ढोला मारू” बरामद किए, जिनकी अंदाजन कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है।
रात की गश्त में मिली कामयाबी
थानाधिकारी रायसिंह के नेतृत्व में भानीपुरा पुलिस की टीम 4 जुलाई की मध्यरात्रि को गश्त पर थी। इसी दौरान हनुमानगढ़ की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार की तलाशी में देसी शराब से भरे 20 कार्टून बरामद हुए।
दो तस्कर गिरफ्तार, हनुमानगढ़ के निवासी
पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया, जिन्होंने अपनी पहचान इस प्रकार बताई:
- मदन पुत्र लक्ष्मणराम गुसांई, निवासी जोड़किया, हनुमानगढ़ जंक्शन
- रोहिताश कुमार पुत्र भागीरथ गुसांई, निवासी जोड़किया, हनुमानगढ़ जंक्शन
दोनों आरोपियों को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।