Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

Churu police recover weapons from Godara gang operatives in crackdown

चूरू जिले की कोतवाली पुलिस ने हथियार तस्करी के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
पुलिस ने रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़े दो गुर्गों—जीतू जोड़ी और प्रवीण जोड़ी—को प्रोडक्शन वारंट पर चूरू जेल से हिरासत में लिया है।

विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि ऑपरेशन वज्र के तहत की गई इस कार्रवाई में विदेशी पिस्टल समेत चार पिस्टल, 7 मैगजीन और 101 कारतूस जब्त किए गए हैं।

बीहड़ों और घरों में छिपा रखा था हथियार

  • प्रवीण जोड़ी की निशानदेही पर तारानगर रोड के बीहड़ से 1 देसी पिस्टल, 2 मैगजीन, 1 देसी कट्टा और 40 कारतूस मिले।
  • जीतू जोड़ी ने सैनिक बस्ती में हथियार छुपाने की बात कबूली, वहां से 2 पिस्टल, 6 मैगजीन और 61 कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस रिमांड पर चल रही पूछताछ

दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस को आशंका है कि यह हथियार किसी बड़ी आपराधिक वारदात में इस्तेमाल होने वाले थे।

आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने जीतू जोड़ी और प्रवीण जोड़ी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जांच में अन्य गैंगसटरों की भूमिका और हथियारों की सप्लाई चेन की भी पड़ताल की जा रही है।