वन क्षेत्र बढ़ाने, खेजड़ी रोपण और तालछापर उत्सव की तैयारियों पर जोर
चूरू,जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार (आपणी योजना) में वन विभाग की योजनाओं, कार्यों और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए।
लकड़ी के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि
“पुलिस विभाग के सहयोग से लकड़ी के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध कटाई और तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खेजड़ी पौधरोपण और वन क्षेत्र बढ़ाने पर फोकस
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि
- खेजड़ी के पौधरोपण को बढ़ावा दिया जाए
- नर्सरियों में पर्याप्त संख्या में पौध तैयार की जाएं
- जिले में वन क्षेत्र विस्तार के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं
साथ ही उन्होंने नर्सरियों में मृत पौधों के स्थान पर नए पौधे लगाने के निर्देश भी दिए।
तालछापर पक्षी उत्सव 2026 की तैयारियों की समीक्षा
बैठक में तालछापर पक्षी उत्सव — 2026 के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि
- आयोजन की व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों
- पर्यटकों और पक्षी प्रेमियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं
कृष्ण मृग ट्रांसलोकेशन और पंच गौरव योजना
बैठक में
- तालछापर से जसवंतगढ़ में कृष्ण मृगों के ट्रांसलोकेशन
- पंच गौरव योजना के अंतर्गत कार्य योजनाओं
- अनुमोदित कार्यों के टेंडर और कार्यादेश जारी करने
- आगामी मानसून में पौधरोपण की तैयारी
पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
डीएफओ ने प्रस्तुत की कार्य रूपरेखा
बैठक का संचालन करते हुए डीएफओ भवानी सिंह ने विभागीय कार्यों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रगति से अवगत कराया।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर
एसीएफ महेन्द्र लेखाला, कीर्ति, मनीष,
रेंजर उमेश बागोतिया सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पर्यावरण संरक्षण को लेकर सख्त संदेश
बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोक प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।