23 कौशल क्षेत्रों में होगी परीक्षा, राज्य स्तर पर चयन का अवसर
चूरू। कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत इंडिया स्किल प्रतियोगिता-2025 की जिला स्तरीय प्रथम चरण की परीक्षा रविवार, 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
आईटीआई में होगा आयोजन
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार यह परीक्षा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), चूरू में आयोजित होगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।
23 कौशल क्षेत्रों में प्रतियोगिता
उपनिदेशक नेहा सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा जिले में 23 विभिन्न कौशल (स्किल) क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। इसमें तकनीकी एवं व्यावसायिक दक्षता से जुड़े अभ्यर्थी भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय परीक्षा का मिलेगा अवसर
जिला स्तर पर स्किलवाइज चयनित अभ्यर्थियों को राज्य स्तरीय द्वितीय चरण की प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह प्रतियोगिता युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसरों से जुड़ने का मंच प्रदान करती है।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
इंडिया स्किल प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में कौशल विकास, प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता और रोजगार योग्यता को बढ़ाना है। चूरू जिले के प्रतिभागियों के लिए यह परीक्षा राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मार्ग खोल सकती है।