चूरू, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा गुरुवार, 21 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल, चूरू में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जाएगा।
युवाओं और उद्यमियों के लिए सुनहरा अवसर
उद्योग महाप्रबंधक उजाला ने बताया कि शिविर में शहरी व ग्रामीण युवाओं, उद्यमियों और बेरोजगारों को उद्योग विभाग की विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
किन योजनाओं की मिलेगी जानकारी
शिविर में निम्न योजनाओं पर मार्गदर्शन होगा:
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
- डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित-आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना
- राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना
- राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी
- राजस्थान एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी
- राजस्थान एक्सपोर्ट पॉलिसी
- उद्यम रजिस्ट्रेशन व हस्तशिल्प परिचय-पत्र
अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान
उन्होंने कहा कि उद्योग, सेवा व व्यवसाय क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक लोग इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और विभागीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ उठाएं।