Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी शुरू, 90 से अधिक मॉडल प्रदर्शित

Churu district students display models at Inspire Award exhibition 2024

चूरू, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को इंस्पायर अवार्ड मानक सत्र 2024–25 की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन पीएम श्री राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और फीता काटकर हुई। कलेक्टर ने प्रत्येक मॉडल का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों की सराहना की।


नवाचार ही आत्मनिर्भरता की नींव: कलेक्टर सुराणा

जिला कलेक्टर ने कहा कि

“विद्यार्थी अपने आसपास की समस्याओं को पहचानें और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उनके समाधान तैयार करें।”

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए कहा कि देश को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए स्थानीय नवाचारों को बढ़ावा देना जरूरी है।


‘कोड चूरू’ पर विशेष जोर

कलेक्टर ने ‘कोड चूरू’ प्रोग्राम की जानकारी देते हुए शिक्षकों और अभिभावकों से विद्यार्थियों को कोडिंग और तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।


प्रदर्शनी में 90 से अधिक नवाचार मॉडल्स प्रदर्शित

जिले के 73 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण, महिला सुरक्षा, कृषि सुधार, जल प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा और ब्रेल प्रिंटिंग जैसे विषयों पर 90 से अधिक विज्ञान मॉडल्स प्रदर्शित किए।


कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

  • सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ – कार्यक्रम की रूपरेखा बताई
  • डीईओ माध्यमिक संतोष महर्षि – प्रतिभागी स्कूलों व बच्चों की जानकारी दी
  • राज्य व जिला ज्यूरी: शिवानी सिंह, रमाकांत खींची, गायत्री प्रजापत
  • शिक्षक, अभिभावक और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे

प्रदर्शनी कल भी रहेगी जारी

सीडीईओ राठौड़ ने बताया कि यह प्रदर्शनी शनिवार को भी आयोजित की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी व अभिभावक इन नवाचारों को देख सकें।