Posted inChuru News (चुरू समाचार)

इंटरेक्टिव बोर्ड परियोजना से जुड़े 6 लोग हुए सम्मानित

Ratangarh team receives Bhamashah award for digital education initiative

रतनगढ़, राजस्थान में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने वाली इंटरेक्टिव बोर्ड परियोजना के तहत रतनगढ़ के 6 व्यक्तियों को राज्य और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया गया है।

शनिवार को जयपुर में आयोजित 29वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2025 में रतनगढ़ की श्री गांधी बाल निकेतन संस्था के सचिव राजीव उपाध्याय को लगातार तीसरी बार “भामाशाह प्रेरक सम्मान” प्रदान किया गया।


सम्मान प्राप्त करने वाले लोग

  • डॉ. अशोक सराफ, प्रदीप सराफ, शुभकरण बैद को शिक्षा भूषण सम्मान
  • राजीव उपाध्याय व उनकी पुत्री मृणालिनी उपाध्याय को प्रेरक सम्मान
  • ऋषभ शर्मा को जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान प्रदान किया गया

परियोजना का विस्तार

राजीव उपाध्याय द्वारा 230 से अधिक सरकारी शिक्षण संस्थानों में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से 260 इंटरेक्टिव बोर्ड लगवाए जा चुके हैं।
यह परियोजना चूरू जिले की 7 में से 5 तहसीलों में कार्यरत है और हजारों विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ चुकी है।


परिवार भी प्रेरक बना

पिछले वर्ष मिनाक्षी उपाध्याय (पत्नी) और इस वर्ष मृणालिनी उपाध्याय (पुत्री) को राज्य स्तर पर सम्मान मिलने से यह परिवार शिक्षा प्रेरणा का उदाहरण बन चुका है।