चूरू, चूरू जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर सेठाणी जोहड़, सालासर गौशाला और तालछापर अभयारण्य में भव्य रूप से मनाया गया।
इन आयोजनों में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आमजन ने उत्साह के साथ भाग लिया।
जिला मुख्यालय सेठाणी जोहड़ पर मुख्य कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए. सावंत, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, कलेक्टर अभिषेक सुराणा और एसपी जय यादव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा:
“भारत की योग संस्कृति विश्व में अद्वितीय है। योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन दर्शन है।”
विधायक हरलाल सहारण ने योग और प्राकृतिक खाद्य को दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
भास्कर ए. सावंत बोले:
“तेज़ जीवनशैली में योग ही मानसिक और शारीरिक संतुलन का सबसे सुलभ उपाय है।”
योग प्रशिक्षक संतरा और टीम ने प्रोटोकॉल अनुसार प्राणायाम, ताड़ासन, शवासन, त्रिकोणासन आदि अभ्यास करवाए।
सालासर बालाजी में योगाभ्यास
धार्मिक नगरी सालासर की गौशाला परिसर में योग अभ्यास हुआ।
एडीएम मंगलाराम पूनिया ने स्वस्थ जीवन के लिए योग को ज़रूरी बताया।
योगाचार्य श्रीराम शर्मा व टीम ने सभी को योग प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास करवाया।
पर्यटन स्थल तालछापर में भी योग दिवस पर आयोजन
तालछापर वन्यजीव अभयारण्य में भी योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
पालिकाध्यक्ष श्रवण माली, तहसीलदार राजू देवी, और वन विभाग अधिकारी उमेश बागोतिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
योग शिक्षक जयदीप सिंह और राधाकृष्ण स्वामी ने योगासन कराए।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के संदेश:
- योग तन-मन का संतुलन है
 - यह भारत की विश्व को अनुपम देन है
 - प्रत्येक नागरिक को योग को जीवनशैली बनाना चाहिए
 - साथ ही मतदाता शपथ भी दिलाई गई