Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: 3 करोड़ के नकली नोट खपाकर बनाना चाहते थे “पपलू”, पुलिस ने किये ‘टटलू गैंग’ के सात गिरफ्तार

Churu police and AGTF arrest interstate Tatlu gang with fake currency before Diwali

दीपावली से पहले नकली नोट बाजार में खपाने की साजिश

चूरू, दीपावली के त्योहार से पहले अंतरराज्यीय ‘टटलू गैंग’ के खिलाफ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और चूरू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 3 करोड़ रुपए के नकली नोटों के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही 2 कारें और 2 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं।

असली नोटों के ऊपर नकली गड्डियां बनाते थे

आरोपी असली नोटों के ऊपर और नीचे कुछ असली नोट लगाकर बीच में नकली नोटों की गड्डियां तैयार करते थे।
इसके बाद वे कई गुना मुनाफे का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे।
गिरोह के सभी सदस्य हरियाणा के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं।

हाईवे पर एजीटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे-52 पर आदित्य होटल के पास यह कार्रवाई की।
कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि गिरोह का खुलासा चूरू के वार्ड 47 निवासी हरिराम की शिकायत के बाद हुआ।
शिकायत में हरिराम ने बताया कि दीपावली के लिए 50 हजार रुपए की गड्डी लाने पर कुछ लोगों ने 10 लाख रुपए देने का लालच दिया,
लेकिन बदले में सफेद कागजों की डमी गड्डियां थमा दीं।

पुलिस की रणनीति और गिरोह की गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जय यादव ने एक विशेष टीम गठित की।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आदित्य होटल के पास से अंतरराज्यीय ‘टटलू गैंग’ के सदस्यों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों में —
राजवीर वाल्मीकि (55), संजय सुनार (38), संजय वाल्मीकि (34), अशोक वाल्मीकि (36), रोबिन सिंह वाल्मीकि (38), अनिल वाल्मीकि और अनिल (38) शामिल हैं।
सभी हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार, कैथल, करनाल और जिंद जिलों के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से —

  • ₹3 करोड़ के नकली नोट
  • ₹2 लाख नकद
  • ठगी के ₹50 हजार
  • पैकिंग सामग्री
  • और 2 कारें बरामद की हैं।

दीपावली से पहले बाजार में नकली नोट खपाने की साजिश

एसपी जय यादव ने बताया कि गिरोह त्योहारी सीजन में नकली नोट बाजार में खपाने की फिराक में था।
उन्होंने कहा कि पुलिस का लक्ष्य त्योहारों के दौरान नकली करेंसी व ठगी गिरोहों पर सख्त कार्रवाई करना है।
सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।