हरियाणा से आकर चुराते थे बाइक और करते थे घरों में सेंधमारी
सरदारशहर (चूरू), सरदारशहर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरोह हरियाणा से आकर शहर में बाइक और घरों में सेंधमारी करता था।
वारदात की थी प्लानिंग, CCTV से हुआ भंडाफोड़
यह कार्रवाई 21–22 फरवरी 2025 की रात वार्ड नंबर 19 निवासी वेदप्रकाश मेघवाल के घर हुई चोरी की तफ्तीश में की गई।
इस मामले में 4 मई को सरदारशहर थाने में FIR दर्ज हुई थी।
पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने CCTV फुटेज और वैज्ञानिक पद्धति से जांच करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा।
हरियाणा और हरिद्वार से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपी:
- अतुल उर्फ आशु (25) – निवासी फतेहाबाद, हरियाणा
- संदीप उर्फ छोटू (25) – निवासी टोहाना, फतेहाबाद
- विशाल कुमार (30) – निवासी भोडिया खेड़ा, हाल निवासी अशोक नगर, फतेहाबाद
पुलिस ने इनसे चोरी में इस्तेमाल की गई एक कार भी बरामद की है।
चोरी का तरीका: बाइक चुराकर घरों में करते थे धावा
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हरियाणा से कार में आकर पहले शहर की गलियों से मोटरसाइकिल चुराते थे।
फिर ऐसे घरों को टारगेट करते जिनके बाहर ताले लगे होते थे।
घर से नकदी और जेवरात चुराने के बाद, बाइक को लावारिस छोड़कर अपनी कार से फरार हो जाते थे।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य नशे के आदी हैं और चोरी की रकम का उपयोग नशे में करते थे।
पुलिस ने जताई अन्य वारदातों की आशंका
थाना प्रभारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में 12 से अधिक चोरियों की जानकारी मिली है।
टीम अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क कर इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।