Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: आईस्टार्ट आइडियाथॉन: 41 टीमें अंतिम चरण के लिए चयनित

Students presenting startup ideas at iStart Ideathon 2025 in Churu

चूरू, राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की प्रमुख पहल आईस्टार्ट राजस्थान के तहत आईस्टार्ट आइडियाथॉन – 2025 का संभाग स्तरीय आयोजन 3 नवम्बर, 2025 को राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा

डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने बताया कि इस आइडियाथॉन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे समाज की वास्तविक समस्याओं के समाधान के लिए अपने रचनात्मक विचार प्रस्तुत कर सकें।

इस प्रतियोगिता में चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिलों के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद कुल 41 टीमों का चयन अंतिम चरण के लिए किया गया है।


विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीन टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा –

  • प्रथम पुरस्कार – ₹25,000
  • द्वितीय पुरस्कार – ₹15,000
  • तृतीय पुरस्कार – ₹10,000

इनाम वितरण के साथ-साथ प्रतिभागियों को विशेषज्ञ निर्णायक मंडल के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।


248 टीमों में से चुनी गईं 41 टीमें

इंक्यूबेशन सेंटर की उपनिदेशक विनोद कुमारी ने बताया कि इस वर्ष कुल 248 टीमों ने अपने नवाचार विचार प्रस्तुत किए। राज्य स्तर पर प्रारंभिक मूल्यांकन के बाद 41 टीमों को अंतिम चरण के लिए चुना गया है।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन से युवाओं को स्टार्टअप संस्कृति और नवाचार के अवसरों से जुड़ने का मौका मिलेगा।


कार्यक्रम से जुड़ा संदेश
चूरू कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा –

“आईस्टार्ट आइडियाथॉन युवाओं में नवाचार की सोच जगाने और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”