चूरू, राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, इकाई चूरू ने गुरुवार को पंचायतीराज विभाग में आईटी कैडर के नए पद सृजित करने की मांग को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता कोचर को ज्ञापन सौंपा।
ई-गवर्नेंस के लिए आईटी पद जरूरी
ज्ञापन में कहा गया कि विभाग में ई-गवर्नेंस प्रणाली के तहत कई वेब पोर्टल व एप्लिकेशन संचालित हो रहे हैं, लेकिन आईटी दक्ष कर्मचारियों के पद स्वीकृत नहीं होने से आमजन को समय पर सेवाएं नहीं मिल पा रहीं।
संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन खीचड़ के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में विभागीय स्तर पर कार्यवाही कर आईटी पदों का सृजन किए जाने की मांग की गई।
जिलास्तर और पंचायत समितियों में नहीं हैं आईटी पद
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक सरोवा ने बताया,
“वर्तमान में जिला परिषद और पंचायत समितियों में आईटी कैडर के कोई पद स्वीकृत नहीं हैं, जबकि रोजाना तकनीकी कार्य बढ़ रहे हैं। आईटी स्टाफ की नियुक्ति से कार्यकुशलता और सेवा गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा।”
आवश्यक पदों की सूची
जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद प्रजापत ने बताया कि चूरू जिले के लिए निम्न पदों की आवश्यकता है:
- जिला परिषद कार्यालय:
- 1 एनालिस्ट कम प्रोग्रामर
- 2 प्रोग्रामर
- 4 सहायक प्रोग्रामर
- 6 सूचना सहायक
- प्रत्येक पंचायत समिति के लिए:
- 1 प्रोग्रामर
- 2 सहायक प्रोग्रामर
- 3 सूचना सहायक
- प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए:
- 1 सहायक प्रोग्रामर
- 1 सूचना सहायक
सभी ब्लॉकों पर सौंपा गया ज्ञापन
इसी क्रम में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भी संघ के ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए।
इस दौरान गोविन्द राहड़, सुनील बुडानिया, निर्मल कुमार, पवन कुमार, कृष्ण कुमार, भागीरथ प्रसाद सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।