चूरू, राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल चौधरी ने सोमवार को राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभाग में IT कैडर की आवश्यकता पर विस्तृत कार्यात्मक औचित्य रिपोर्ट सौंपा।
ऑनलाइन सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता
कपिल चौधरी ने मंत्री को अवगत कराया कि जैसे-जैसे विभाग ऑनलाइन सेवाओं की ओर अग्रसर हो रहा है, नागरिकों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए IT विशेषज्ञ कर्मियों की संख्या बढ़ाना अति आवश्यक है। उन्होंने उपतहसील स्तर से लेकर सचिवालय तक IT कर्मियों की भूमिका और आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
पूर्व पदों को IT कैडर में जोड़ने की मांग
कपिल चौधरी ने एक अन्य ज्ञापन में यह भी कहा कि राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यालयों में पहले सृजित IT पद तकनीकी कारणों से IT कैडर में नहीं जुड़ पाए थे। उन्होंने वित्त विभाग से अनुरोध किया कि नई ID जारी कर इन्हें DOIT&C कैडर में जोड़ा जाए।
मंत्री का सकारात्मक रुख
राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने दोनों ज्ञापनों को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आगे की कार्यवाही
मंत्री के निर्देशों के बाद विभागीय अधिकारी जल्द ही IT कैडर सृजन और पदों के समेकन की प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। इससे राज्य में राजस्व सेवाओं की गुणवत्ता और तेजी में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।
स्थानीय विशेषज्ञों का दृष्टिकोण
कंप्यूटर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मानते हैं कि यह कदम विभागीय कार्यों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने में सहायक होगा और नागरिकों को बेहतर सेवा अनुभव मिलेगा।