कंप्यूटर कर्मियों की मंत्री से मुलाकात, आईटी कैडर पदों का प्रस्ताव सौंपा
चूरू में कंप्यूटर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की मंत्री से मुलाकात
चूरू, राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष धर्मराज मीणा और कोषाध्यक्ष ऋषि सैनी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार से शिष्टाचार मुलाकात की।
यह मुलाकात संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल चौधरी के निर्देश पर की गई।
326 आईटी पदों के सृजन का प्रस्ताव सौंपा
पदाधिकारियों ने मंत्री बाघमार को 326 नए आईटी कैडर पदों के सृजन संबंधी प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने मंत्री को बताया कि वर्ष 2021 में विभाग की ओर से 300 नए पदों का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी अब पुनः समीक्षा आवश्यक है।
पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि—
“राज्य में बढ़ते डिजिटल कामकाज और ऑनलाइन सेवाओं के विस्तार को देखते हुए आईटी विशेषज्ञ कर्मचारियों के पद अत्यंत आवश्यक हैं।”
ऑनलाइन सेवाओं के विस्तार पर पद सृजन की आवश्यकता
कोषाध्यक्ष ऋषि सैनी ने मंत्री को बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग तेजी से ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।
ऐसे में नागरिकों को निर्बाध, तेज़ व गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ देने के लिए पर्याप्त आईटी कर्मियों की आवश्यकता है।
मंत्री बाघमार ने दिया सकारात्मक आश्वासन
राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने ज्ञापन को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव की समीक्षा व आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि—
“पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव की समीक्षा जल्द करवाई जाएगी और पद सृजन की प्रक्रिया पर गंभीरता से विचार होगा।”
संघ ने जताया आभार
कंप्यूटर कर्मचारी संघ ने मंत्री बाघमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि आईटी कैडर के पद सृजन होने पर विभाग की कार्यप्रणाली में बड़ा सुधार आएगा और नागरिकों को बेहतर सेवाएँ मिल सकेंगी।