Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: आईटी यूनियन की आयुक्त से मुलाकात, ज्ञापन सौंपा

IT union delegation meeting IT department commissioner Rajasthan

आईटी कार्मिकों के लिए बीमा सुरक्षा और नए पद सृजन की उठी मांग

चूरू |राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक आईटी यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान कार्मिक हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

आईटी कार्मिकों के लिए बीमा सुरक्षा पैकेज की मांग

प्रदेश अध्यक्ष कपिल चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार के अधीन कार्यरत आईटी संवर्ग के कार्मिकों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक विशेष बीमा सुरक्षा वेतन पैकेज का एमओयू करने की मांग रखी।
उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित योजना के तहत किसी कार्मिक की दुर्घटनावश या प्राकृतिक मृत्यु होने पर उसके परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सकेगी, जिससे कर्मचारियों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी।

आयुक्त का सकारात्मक आश्वासन

आयुक्त ने ज्ञापन पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही इस संबंध में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित करने हेतु संयुक्त सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिए।

पंचायत समिति स्तर पर नए आईटी पदों की मांग

इसी क्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार सैनी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत समिति स्तर पर आईटी कैडर के नए पदों के सृजन का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत समितियों में तकनीकी कार्यों का दायरा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उसके अनुरूप प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक जैसे पद उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में पद सृजन से जुड़ी प्रक्रियाधीन पत्रावलियों पर शीघ्र निर्णय आवश्यक है।

तकनीकी सेवाओं को मजबूत करने पर जोर

आयुक्त ने इस विषय में भी समीक्षा कराए जाने और विभागीय स्तर पर पद सृजन हेतु सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि डिजिटल सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए आईटी कैडर को मजबूत करना समय की मांग है।

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में मुख्य आयोजक खेल समिति सुधीर चौधरी, जयपुर जिला अध्यक्ष एवं जयपुर आईटी यूनियन महासचिव दीपचंद उपस्थित रहे।

अंत में संघ ने स्पष्ट किया कि राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ प्रदेशभर के आईटी कार्मिकों के हितों, सामाजिक सुरक्षा और सेवा शर्तों में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।