चूरू में 6 अक्टूबर को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक
चूरू। जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक
6 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:15 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा करेंगे।
भौतिक व वित्तीय प्रगति पर होगी चर्चा
पीएचईडी एसई चुन्नीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में
जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की प्रगति,
हर घर नल कनेक्शन (FHTC) से लाभान्वित गांवों का मूल्यांकन
और हर घर जल प्रमाण-पत्र की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
उद्देश्य: जल तक हर घर की पहुंच सुनिश्चित करना
जल जीवन मिशन के तहत राज्य व केंद्र सरकार का उद्देश्य
हर ग्रामीण घर तक स्वच्छ पेयजल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
इस दिशा में चूरू जिले में भी तेजी से कार्य हो रहा है।
अफसरों को समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश
बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से
अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।