रतनगढ़, समाजसेवी संस्था दी यंग्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा चूरू जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 39वीं सेठ मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी में शनिवार को खेले गए मुकाबलों में यंग स्टार क्लब रतनगढ़ और डीडीके रतनगढ़ ने शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहला मुकाबला: यंग स्टार रतनगढ़ बनाम चूरू एकेडमी
आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि पहले मैच में टॉस जीतकर चूरू एकेडमी ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 150 रन बनाए।
- ललित शर्मा – 41 रन
- अक्षत चौधरी – 37 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार रतनगढ़ ने विकास लोहिया के धुंआधार अविजित शतक (102 रन) की बदौलत 7 विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: विकास लोहिया
दूसरा मुकाबला: डीडीके रतनगढ़ बनाम बीकानेर एकेडमी
दूसरे मैच में बीकानेर एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए।
इसके जवाब में डीडीके रतनगढ़ ने श्रीराम खंडेलवाल की अविजित 68 रन की शानदार पारी की मदद से लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैन ऑफ द मैच: श्रीराम खंडेलवाल
आज के मुकाबले
आयोजकों के अनुसार रविवार को होने वाले मुकाबले—
- सिटी चैंप्स रतनगढ़ vs यंग स्टार रतनगढ़
- स्पार्टन क्लब रतनगढ़ vs डीडीके क्लब रतनगढ़
मैच अधिकारी
मैच के अंपायर सुरेंद्र सिंह (मुकुंदगढ़) और अमित शर्मा (चूरू) रहे, जबकि स्कोरर दीपक स्वामी (चूरू) थे।