Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जनसुनवाई: पूर्व विधायक महर्षि ने सुने आमजन के अभाव-अभियोग

Former MLA Abhinesh Maharshi listening public grievances in Ratangarh

भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

रतनगढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने आमजन के अभाव-अभियोग सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनसमस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता

जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा

“जनसमस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथमिकता है। निरंतर प्रयास और सही विकल्प खोजने से ही समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है।”

उन्होंने बताया कि शहर मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न वार्डों में मौके पर जाकर समस्याओं का निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे जटिल समस्याओं का भी त्वरित समाधान हो पा रहा है।

इन विभागों से जुड़ी समस्याएं उठीं

जनसुनवाई में मुख्य रूप से

  • बिजली आपूर्ति
  • पेयजल संकट
  • सड़क निर्माण व मरम्मत
  • चिकित्सा सुविधाएं

जैसे मुद्दे सामने आए। महर्षि ने सभी मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

भाजपा नेता और क्षेत्रवासी रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। लोगों ने जनसुनवाई को उपयोगी बताते हुए उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।