रतनगढ़, स्थानीय ग्रामीण किसान छात्रावास परिसर में जाट बौद्धिक मंच रतनगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा की अध्यक्षता और सचिव महेन्द्र डूडी के संचालन में हुई इस बैठक में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह सहित कई अहम निर्णय लिए गए।
ये प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
बैठक में निर्णय लिया गया कि मंच की ओर से उन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने:
- कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक या परास्नातक में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं
- मेडिकल, इंजीनियरिंग, कॉलेज शिक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल की है
- राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की है
- सरकारी सेवाओं में नवचयनित युवा भी होंगे सम्मानित
कुरीतियों पर होगा सेमिनार
मंच ने यह भी निर्णय लिया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने और नवजागरण लाने के लिए एक विशेष सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
प्रतिभाओं की सूचना मांगी
मंच ने समाज के लोगों से योग्य छात्रों और नवचयनित युवाओं की जानकारी एकत्रित करने का आह्वान किया है। एक समय सीमा निर्धारित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी प्रतिभा सम्मान से वंचित न रहे।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
इस बैठक में छात्रावास अध्यक्ष सुल्तान सिंह भींचर, पवन सेवदा, रामचंद्र ऐचरा, दुर्गाराम भारी, नानूराम बिरडा, हरिवंश जानू, माणकचंद धेतरवाल सहित सैकड़ों कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।