रतनगढ़ (चूरू)। जीण माता और हर्ष भैरव के 15वें पदयात्रा दल का रतनगढ़ में भव्य सम्मान और स्वागत किया गया।
महिलाओं को चुनरी, पुरुषों को शॉल-दुपट्टा
कार्यक्रम में भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया ने पुरुष यात्रियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं प्रजापति मंजू बारवाल ने महिलाओं को चुनरी और पुरुषों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर हनुमान बारवाल, रूपाराम बारवाल, हीरा बारवाल और कल्पना बारवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
130 श्रद्धालु हुए शामिल
इस बार की पदयात्रा में कुल 130 श्रद्धालु यात्री शामिल हुए। इनमें मांगीलाल नाई, श्याम नाई, शंकर बारवाल, आनंद बारवाल, सोनू नाई, संतोष सेन, पूजा नाई, भगवती प्रजापत, ज्योति बारवाल, रतन प्रजापत, सुनीता बारवाल, जुगनू सैनी और हनुमान सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
धार्मिक उत्साह का माहौल
पदयात्रियों का कहना था कि इस यात्रा का उद्देश्य आस्था, भक्ति और एकता का संदेश देना है। श्रद्धालु “जय माता दी” और “हर्ष भैरव की जय” के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे।