Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जनभागीदारी से ही संभव है जनकल्याण : झाबर सिंह खर्रा – चूरू में बोले मंत्री

Urban Development Minister Jhavar Singh Kharra addressing public in Churu

चूरू, स्वायत्त शासन विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार को चूरू पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन से संवाद किया। उन्होंने नगरपरिषद मुख्यालय स्थित परशुराम भवन में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को पट्टे, पीएम आवास योजना (शहरी) के चेक तथा पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।

इस मौके पर विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।


मंत्री बोले – योजनाओं की सफलता में जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण

मंत्री खर्रा ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर है।”
उन्होंने कहा कि आमजन की भागीदारी से ही योजनाओं की सफल क्रियान्विति संभव है।

उन्होंने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की तैयारी है कि सभी सेवाओं के आवेदन अब ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और भूखंडों के वास्तविक स्वामित्व की जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हो सके।


सेवा शिविरों से आमजन को मिल रहा है लाभ

मंत्री खर्रा ने कहा कि सरकार ने शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य समाज के कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और पात्र लोगों को लाभ पहुंचाना है।


मुख्य अतिथियों के विचार

  • विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से चूरू शहर में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या खत्म हुई है।
  • जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि भजनलाल सरकार हर पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • बसंत शर्मा ने कहा कि सभी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे।

लाभार्थियों को वितरित हुए पट्टे और चेक

कार्यक्रम में मंत्री खर्रा और अतिथियों ने कई लाभार्थियों को भवन निर्माण अनुज्ञा, नामांतरण पत्र, पट्टे, और पीएम आवास योजना (शहरी) की पहली किस्त के चेक वितरित किए।
साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को ₹25,000 के ऋण स्वीकृति चेक प्रदान किए गए और टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट भी दी गई।


जनप्रतिनिधियों से संवाद और विकास समीक्षा

इससे पूर्व मंत्री खर्रा ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात की।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, प्रधान दीपचंद राहड़, महेन्द्र न्यौल, बसंत शर्मा, विमला गढ़वाल, नरेन्द्र काछवाल, भास्कर शर्मा सहित कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


मंत्री का संदेश

झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि “राजस्थान सरकार 10,000 गांवों को गरीबी मुक्त बनाने के मिशन पर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि योजना और उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं से आमजन की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।”

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार जल्द ही प्रवासी राजस्थानी मीट का आयोजन करेगी, जिससे प्रवासियों को मातृभूमि से जोड़कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी जाएगी।