Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कनिष्ठ सहायकों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर

Junior assistant document verification in Churu till October 7

चूरू | राजस्व विभाग (जिला कलेक्टर कार्यालय, चूरू) में नियुक्त 20 कनिष्ठ सहायकों को 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर, 2025 तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा।

यह जानकारी एडीएम अर्पिता सोनी ने साझा की। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया राजकीय अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगी।


दस्तावेज सत्यापन का स्थान

सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों व आवश्यक प्रतियों के साथ चूरू जिला कलेक्टर कार्यालय की संस्थापन शाखा (आपणी योजना कार्यालय) में उपस्थित होना होगा।


किन्हें होना है शामिल?

यह प्रक्रिया उन 20 कनिष्ठ सहायकों के लिए है जिन्हें प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा चूरू के लिए आवंटित किया गया है।


अंतिम तिथि और समय

  • तिथि: 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025
  • समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
  • स्थान: संस्थापन शाखा, जिला कलेक्टर कार्यालय, चूरू

जरूरी दस्तावेज

  • मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • नियुक्ति पत्र (यदि जारी हुआ हो)
  • अन्य संबंधित दस्तावेज

“सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे समय पर उपस्थित हों ताकि किसी प्रकार की देरी से चयन प्रक्रिया बाधित न हो।” – एडीएम अर्पिता सोनी