Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कैलाश मानसरोवर व सिन्धु दर्शन यात्रा: आर्थिक सहायता हेतु आवेदन शुरू

Rajasthan pilgrims eligible for financial aid on Kailash Manasarovar Sindhu Darshan yatra

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर मिलेगी ₹1 लाख की सहायता

चूरूविदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले राजस्थान के 100 तीर्थयात्रियों को देवस्थान विभाग की ओर से अधिकतम ₹1 लाख प्रति यात्री आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यात्रा जुलाई से सितम्बर 2025 के बीच पूरी करनी होगी और आवेदन यात्रा समाप्ति के दो माह के भीतर (30 नवम्बर 2025 तक) करना अनिवार्य है। यदि आवेदन संख्या निर्धारित सीमा से अधिक होगी तो चयन लॉटरी प्रणाली से होगा।

आवेदन की पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • विदेश मंत्रालय से यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न होने का प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक।
  • एक यात्री को जीवनकाल में केवल एक बार अनुदान मिलेगा।

सिन्धु दर्शन यात्रा योजना

देवस्थान विभाग लद्दाख स्थित सिन्धु दर्शन यात्रा करने वाले 200 तीर्थयात्रियों को अधिकतम ₹15,000 प्रति यात्री आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।

यात्रा 31 अक्टूबर 2025 तक पूरी करनी होगी और आवेदन 31 दिसम्बर 2025 तक करना होगा।

शर्तें और प्रक्रिया

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को यात्रा स्वयं करनी होगी और टिकट व रसीदें प्रस्तुत करनी होंगी।
  • कुल खर्च का 50% (अधिकतम ₹15,000) प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • आवेदन निर्धारित प्रपत्र में सहायक आयुक्त कार्यालय में ऑफलाइन जमा कराने होंगे।
  • चयन लॉटरी प्रणाली से होगा। एक परिवार से अधिकतम 3 व्यक्ति अनुदान हेतु पात्र होंगे।

जानकारी कहां से मिलेगी?

आवेदन पत्र और विस्तृत दिशा-निर्देश देवस्थान विभाग की वेबसाइट
devasthan.rajasthan.gov.in
पर उपलब्ध हैं।