Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में जल पूजन कर बोले मंत्री – अगली पीढ़ी के लिए बचाएं पानी

Minister performs water worship and plantation in Churu’s Chalkoi

चूरू, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सोमवार को ‘वंदे गंगा – जल संरक्षण जन अभियान’ के अंतर्गत चलकोई स्थित बालाजी जोहड़ में जल पूजन, पौधरोपण और श्रमदान कर जल व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने पानी को बचाने और प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की अपील करते हुए कहा कि “हमारी पीढ़ी में जल संरक्षण की सोच विकसित करनी होगी।


मंत्री ने दिए विकास के संकेत

मंत्री चौधरी ने चलकोई क्षेत्र की पेयजल पाइपलाइन को सात्यूं से जोड़ने की घोषणा की और बालाजी जोहड़ के जीर्णोद्धार, तारबंदी, वृक्षारोपणमरम्मत कार्यों के लिए बजट देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण न केवल एक अभियान, बल्कि हमारी दैनिक जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए।


जन-जन की भागीदारी ही सफलता की कुंजी

मंत्री ने कहा, “हमारी आधुनिक जीवनशैली ने प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन किया है, अब समय आ गया है कि हम प्रकृति से मेलजोल बढ़ाएं। जल और वृक्षों को संरक्षित करना आने वाली पीढ़ियों की ज़िम्मेदारी नहीं, हमारी ज़िम्मेदारी है।”
उन्होंने 8 लाख करोड़ रुपये के पेयजल बजट और गरीबों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी देते हुए सरकार की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट की।


अन्य जनप्रतिनिधियों के विचार

विधायक हरलाल सहारण बोले –

“अगर हमने पानी नहीं बचाया तो आने वाली पीढ़ी हमें कोसेगी। जल बचाने की शुरुआत हमें खुद से करनी होगी।”

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा –

तालाब, कुंड, बावड़ी जैसे परंपरागत जल स्रोतों को संरक्षित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमें बरसाती पानी को सहेजना होगा।”

प्रधान दीपचंद राहड़ ने सुझाव दिया –

एक पेड़ – मां के नाम’ अभियान के तहत हर नागरिक को पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने बालाजी जोहड़ के पूर्ण जीर्णोद्धार की मांग रखी।


आयोजन में रहे ये अधिकारी व ग्रामीण मौजूद

इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, एसीईओ दुर्गा ढाका, तहसीलदार अशोक गौरा, पीएचईडी एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, एसई चुन्नीलाल, रवि आर्य, गोपाल बालाण, किशन सिंह, श्रीराम पीपलवा, नरेन्द्र काछवाल, राजेन्द्र, रामदेव, दशरथ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


मंत्री ने लिया संकल्प –

“हम सभी जल बचाने का संकल्प लें, पेड़ लगाएं और पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व निभाएं। प्रकृति हमें आशीर्वाद देगी।