रतनगढ़, हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव को अर्पित करने निकले राजलदेसर कांवड़ मंडल के पदयात्रियों का शुक्रवार को रतनगढ़ के न्यू लिंक रोड पर भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।
कांवड़ यात्रा के वरिष्ठ सदस्य सुभाष देवड़ा, मदन महाराज, पार्षद रामकिशन माटोलिया, विष्णु मारू, घनश्याम मारू, कोजूराम प्रजापत, राजेश प्रजापत, जगदीश सैनी, हेमंत देवड़ा, भवानी प्रजापत और रमन देवड़ा का दुपट्टा और पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता अरविंद इंदौरिया ने कहा कि—
“भोलेनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास ही वह शक्ति है, जिसने इन शिवभक्तों को हरिद्वार से पैदल चलकर जलाभिषेक की कठिन यात्रा सफलतापूर्वक पूरी करने में सक्षम बनाया।“
उन्होंने बताया कि यह यात्रा 14 दिनों तक चली, जिसमें भक्तों ने भयंकर बारिश, गर्मी और रास्ते की तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए भगवान शिव के चरणों में शीश नवाया।
अन्य गणमान्य उपस्थित लोग:
कार्यक्रम में भाजपा नेता शंकरलाल कम्मा, रमेश पारीक, युवा नेता अनूप पीपलवा, भरत सैनी, मनोज हारित, नारायण दायमा, दल्लू सिंह लूंछ, सीताराम गुर्जर, हनुमान बारवाल, परमेश्वर प्रजापत, राजीव मंगलहारा, इंद्र स्वामी, पवन सैनी और राजू सैनी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।