Posted inChuru News (चुरू समाचार)

हजारो किसानों के साथ सांसद राहुल कस्वां का ट्रैक्टर पर जयपुर कूच कल

Thousands of Churu farmers prepare tractors for unity march event

चूरू में 17 नवंबर को विशाल किसान एकता ट्रैक्टर मार्च

चूरू में किसान एकता ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां तेज हो गई हैं।
सांसद राहुल कस्वां ने बताया कि चूरू संसदीय क्षेत्र सहित हजारों किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ इस मार्च में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि यह मार्च किसान हितों से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर निकाला जा रहा है, जिनका समाधान लंबे समय से लंबित है।


बीमा क्लेम, MSP और खाद किल्लत सबसे बड़े मुद्दे

सांसद कस्वां ने बताया कि चूरू जिले में खरीफ-2021 का 500 करोड़ का बीमा क्लेम निरस्त किया जाना किसानों के लिए गहरा आघात है।
इसके अलावा पिछले कई फसली सीजन के बीमा क्लेम भी लंबित पड़े हैं।

किसानों को खाद-बीज की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जबकि MSP पर फसल विक्रय के लिए टोकन कटने में भी भारी गड़बड़ी हो रही है।


फसल बीमा योजना की प्रमुख खामियां

कस्वां ने फसल बीमा योजना में कई कमियों की ओर ध्यान दिलाया, जिनमें शामिल हैं:

  • खड़ी फसल नुकसान का शामिल न होना
  • व्यक्तिगत नुकसान की शिकायत के बाद भी 15 दिन तक सर्वे टीम का नहीं आना
  • बीमा कंपनियों की मनमानी
  • प्रीमियम कटने की तारीख निश्चित, लेकिन क्लेम भुगतान की कोई समयसीमा नहीं
  • SGRC और STAC कमेटी में किसानों या जनप्रतिनिधियों को शामिल न करना

बिजली, पानी और कनेक्शन की गंभीर समस्याएँ भी शामिल

कस्वां ने बताया कि RDSS योजना का सही क्रियान्वयन न होने से चूरू संसदीय क्षेत्र में घरेलू व कृषि लाइनें अब तक अलग नहीं हुईं।
इससे किसानों को वोल्टेज समस्या और उपकरण जलने की परेशानी हो रही है।

इसके अलावा—

  • किसानों को नए कृषि कनेक्शन नहीं मिल रहे
  • जल जीवन मिशन कई क्षेत्रों में विफल
  • रेलवे समपार पर RUB निर्माण न होने से कृषि कार्य प्रभावित

मार्च में उठाई जाएंगी प्रमुख मांगें

किसान एकता ट्रैक्टर मार्च में सरकार से निम्न नीतिगत मांगें की जाएंगी:

  • मध्यप्रदेश और हरियाणा की तर्ज पर भावांतर योजना लागू की जाए
  • PM धन-धान्य योजना में मूंग एवं चना फसल को शामिल किया जाए
  • यमुना लिंक समझौते के अनुसार शेखावाटी को पूरा पानी मिले
  • नोहर फीडर की रिमोडलिंग और स्काडा सिस्टम का कार्य तेज किया जाए
  • सिधमुख नहर में समझौते के अनुसार 0.47 MAF पानी उपलब्ध कराया जाए
  • झींगा मछली पालन के लिए बिजली दरें हरियाणा की तरह कम की जाएं
  • चूरू में झींगा क्लस्टर का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाए
  • किसान की संपूर्ण उपज MSP पर खरीद सुनिश्चित की जाए

किसानों की आवाज़ बन रहा चूरू

सांसद राहुल कस्वां ने कहा—

“किसान निरंतर समस्याओं से जूझ रहा है। ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से हम सरकार से मांग करेंगे कि इन मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही हो, ताकि किसान सम्मानपूर्वक खेती कर सके।”