मकर संक्रांति पर पतंगबाजी से घायल पक्षियों को मिलेगा संरक्षण
चूरू,मकर संक्रांति पर्व के दौरान पतंगबाजी से घायल पशु-पक्षियों के संरक्षण और उपचार को लेकर जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू जिले के शहरी क्षेत्रों में विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कब और कैसे लगेंगे चिकित्सा शिविर?
- 14 जनवरी 2026: सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक
- 13 व 15 जनवरी 2026: आवश्यकता अनुसार
इन शिविरों में पतंग के मांझे से घायल पक्षियों और पशुओं को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा शिविरों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है।
- डॉ. बी.आर. बायल – 9829696407
- डॉ. इम्तियाज खान – 8290578749
इन स्थानों पर लगेंगे चिकित्सा शिविर (हेल्पलाइन सहित)
- चूरू नगरपरिषद – चूरू पॉलीक्लिनिक 9636049308
- सुजानगढ़ – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 9413572961
- सरदारशहर – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 9414400571
- रतननगर – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 9829706268
- रतनगढ़ – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 8290744192
- राजलदेसर – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 8852868660
- बीदासर – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 7568056711
- छापर – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 9460928140
- तारानगर – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 9660568852
- राजगढ़ – प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय 9001101676
ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश
डॉ. सुनील मेहरा ने बताया कि सभी ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी घायल पक्षी या पशु को समय पर इलाज मिल सके।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और यदि कोई घायल पक्षी दिखे तो तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र या हेल्पलाइन पर सूचना दें।