Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बिसाऊ में युवक पर चाकू से हमला, मस्जिद विवाद बना कारण

Bissau youth attacked with knife over mosque committee dispute

चूरू,बिसाऊ (झुंझुनूं), शहर में शुक्रवार दोपहर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में घायल अकरम (28) को गंभीर हालत में चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइक पर जा रहा था बाजार, गढ़ के पास हमला

परिजनों ने बताया कि अकरम अपनी बाइक पर बाजार जा रहा था। तभी बिसाऊ गढ़ के पास असलम, हारून, उस्मान और समीर ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले के दौरान अकरम किसी तरह बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला और जान बचाई।

मस्जिद सचिव पद को लेकर पुरानी रंजिश

परिजनों के अनुसार, यह हमला मस्जिद के सचिव पद को लेकर चल रही रंजिश के चलते हुआ। पहले सचिव पद पर असलम का परिवार था, लेकिन समाज के निर्णय से अकरम के पिता को सचिव बना दिया गया।

इस फैसले के बाद से ही असलम, उस्मान व अन्य आरोपी अकरम के परिवार से नाराज चल रहे थे। इस मुद्दे पर पहले भी विवाद हो चुका था।

पुलिस ने जांच शुरू की

घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी से एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायल अकरम से पूछताछ की। पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

फिलहाल अकरम का इलाज चूरू के डीबी अस्पताल में चल रहा है।