बाजार चौक में चाकू हमले के बाद पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार
शोक सभा में बदमाश का हमला
सुजानगढ़, शनिवार को नया बाजार चौक पर शोक सभा के दौरान एक बदमाश ने चाकू से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। यह घटना तब हुई जब राजा दमामी नामक व्यक्ति वहां आया और उपस्थित लोगों को गालियां देने लगा।
दीनदयाल बगड़िया पर हमला
शोक सभा में मौजूद दीनदयाल बगड़िया ने बदमाश को रोकने की कोशिश की। इस दौरान राजा ने उसे नीचे गिरा दिया और जेब से चाकू निकाल लिया।
दीनदयाल बचने के लिए मृतक महिला के घर में घुस गया, लेकिन बदमाश उसके पीछे घुसकर हमला कर दिया। हमले में दीनदयाल के हाथ में चोट आई, और बदमाश ने लोगों को धमकाते हुए बंदूक भी दिखाई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
मामले में शंकर लाल बगड़िया ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि राजा दमामी आमजन के लिए खतरा है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राजा दमामी को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में मामले की जांच जारी है और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।