Posted inChuru News (चुरू समाचार)

खाड़ी देश में चमकी कृष्णा बिरड़ा, भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Krishna Birda from Ratansara wins gold for India in Asian Youth Games

चूरू, चूरू जिले के रतनसरा गांव की बेटी कृष्णा बिरड़ा ने खाड़ी देश बहरीन में चल रहे एशियन यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया।


भारत की कबड्डी टीम ने इरान को दी मात

जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष मनीराम सारण ने बताया कि भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में ईरान की टीम को एकतरफा मैच में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
भारतीय कबड्डी फेडरेशन अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत ने भी फोन पर खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।


कृष्णा बिरड़ा के प्रदर्शन की हुई सराहना

कृष्णा बिरड़ा का इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी फुर्ती और रणनीति से भारत ने बढ़त बनाए रखी।
उनके प्रदर्शन से पूरा शेखावाटी अंचल गर्व महसूस कर रहा है।


गांव में जश्न और आतिशबाजी

रतनसरा गांव में कृष्णा की जीत की खबर मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
ग्रामीणों ने कहा कि कृष्णा ने गांव का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।


💬अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई

जिला कबड्डी संघ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विद्यालय परिवार ने कृष्णा बिरड़ा को देश का गौरव बताया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


सारांश बॉक्स:

  • रतनसरा की कृष्णा बिरड़ा ने एशियन यूथ गेम्स में भारत को दिलाया गोल्ड।
  • बहरीन में हुए फाइनल में भारत ने ईरान को हराया।
  • गांव में आतिशबाजी और मिठाई बांटकर मनाया गया जश्न।