Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ के कुलदीप व्यास चौथी बार होंगे भामाशाह प्रेरक सम्मानित

Kuldeep Vyas to be honored with Bhamashah Prerak Award in Jaipur

रतनगढ़ (चूरू),शिक्षा सुधार की दिशा में लगातार प्रेरणा स्रोत बने कुलदीप व्यास को चौथी बार राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान मिलेगा।


लगातार तीसरी बार मिल रहा है यह प्रतिष्ठित सम्मान

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त और सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी व्यास को यह सम्मान
28 जून को जयपुर के महेश्वरी पब्लिक स्कूल, तक्षशिला सभागार में प्रदान किया जाएगा।

राजकीय विद्यालयों में भामाशाहों के माध्यम से 50 लाख रुपए से अधिक के कार्य करवाने वालों को यह पुरस्कार राज्य सरकार व शिक्षा विभाग की ओर से दिया जाता है।


सम्मान और प्रेरणा का सफर

व्यास को इससे पहले राष्ट्रपति पुरस्कार, राज्य शिक्षक पुरस्कार,
तेजकरण डंडिया स्मृति सम्मान, शिवनारायण रावत स्मृति सम्मान
जैसे कई सम्मान मिल चुके हैं।

उनका योगदान सिर्फ विद्यालय तक सीमित नहीं रहा, बल्कि
जेल पुस्तकालय, डाइट गेट, नलकूप निर्माण जैसी सामाजिक गतिविधियों में भी वे सक्रिय रहे।


राजकीय विद्यालयों में किए गए उल्लेखनीय कार्य

उन्होंने भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया, महावीर तापड़िया, रतनलाल बुधमल, राजीव बैद जैसे दानदाताओं को प्रेरित कर:

  • विद्यालय भवन निर्माण
  • सभागार, स्मार्ट क्लास, खेल मैदान, शौचालय
  • बालिका शिक्षा संसाधन
  • विद्यालय पत्रिका प्रकाशन
    जैसे कार्य पूरे करवाए।

वर्तमान में निर्माणाधीन परियोजनाएं

इस सत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लूंछ में
31 लाख रुपए की लागत से सभागार का निर्माण
भी जोधराज बैद के सहयोग से चल रहा है।