Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News -चूरू के कुमार अजय वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित

Churu’s Kumar Ajay elected unopposed as Prasaar senior vice president

जयपुर/चूरू पब्लिक रिलेशंस एंड एलाईड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) की नई राज्य कार्यकारिणी के चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित किए गए, जिसमें चूरू जिले के घांघू निवासी कुमार अजय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार रहे:

  • अध्यक्ष – डॉ. हरिशंकर आचार्य
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष – कुमार अजय (चूरू)
  • क्षेत्रीय उपाध्यक्ष – धर्मेंद्र कुमार मीना
  • मुख्यालय उपाध्यक्ष – चंद्रशेखर पारीक
  • महासचिव – अभय सिंह
  • संयुक्त सचिव – अंजलिका पंवार

चुनाव रहा निष्पक्ष और पारदर्शी

निर्वाचन अधिकारी आलोक आनंद एवं मोहित जैन ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई। सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन संगठन की एकजुटता और विश्वास का प्रतीक रहा।

संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प

चुनाव परिणाम घोषित करने के साथ ही प्रसार चुनाव कार्यालय ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।

कुमार अजय का परिचय

उल्लेखनीय है कि कुमार अजय वर्तमान में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान के मुख्यालय में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी छवि एक ईमानदार और सक्रिय जनसंपर्क अधिकारी के रूप में जानी जाती है।

“मैं संगठन के प्रति अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ काम करूंगा और प्रसार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।” – कुमार अजय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रसार