रतनगढ़ (चूरू), नगर के युवा समाजसेवी कुणाल व्यास को सिखवाल ब्राह्मण समाज दिल्ली-एनसीआर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह सम्मान मिलने के बाद नगर में खुशी का माहौल है और लगातार बधाई संदेश आ रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पंड्या ने कुणाल व्यास को बधाई देते हुए कहा कि,
“व्यास समाज को एकजुट करते हुए सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”
देशभर से मिल रही बधाइयां
भारत विकास परिषद मलाड (मुंबई) के अध्यक्ष घनश्याम चंद्र शर्मा ने कुणाल को “रतनगढ़ का रत्न” बताते हुए बधाई दी।
नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों जैसे
पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया, श्याम परिवार के कोषाध्यक्ष मनोज जोशी, गोभक्त मंडल के कुलदीप चौधरी, वेदप्रकाश चौधरी, स्वर्णकार समाज के सांवरमल सोनी,
तथा
अरुण रामगढ़िया, ललित चौधरी आदि ने व्यास के निवास पहुंचकर शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने दी फोन पर बधाई
व्यास को दूरभाष के माध्यम से बधाई देने वालों में विधायक पूसाराम गोदारा, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत, पार्षद शशिकुमार गौड़,
तथा
विनोद डागा, डॉ हीरालाल सोनी, गोपाल पारीक, रामकिशन गोरीसरिया, सुबोध सारस्वत, संदीप व्यास सहित कई समाजसेवी और नेता शामिल हैं।
समाज में उत्साह का माहौल
व्यास की नियुक्ति को लेकर सिखवाल समाज और रतनगढ़ के लोगों में गर्व और उत्साह का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में समाज और मजबूत होगा।