Posted inChuru News (चुरू समाचार)

लड्डूगोपाल पिकनिक धूमधाम से सम्पन्न

Devotees participate in Laddoogopal picnic celebration in Ratangarh

रतनगढ़, चूरू सावन के पावन माह में रतनगढ़ के अग्रसेन भवन में लड्डूगोपाल की 27वीं पिकनिक श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित की गई।
देशभर के श्रद्धालु—दिल्ली, उदयपुर, बीकानेर, डूंगरगढ़ सहित कई शहरों से—202 लड्डूगोपाल इस आयोजन में शामिल हुए।


विशेष सजावट और स्वागत

अग्रसेन भवन को उद्यान थीम में सजाया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ महंत विष्णुदास जी महाराज, शशि शर्मा, संतोष इंदौरिया आदि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।

इसी अवसर पर कुलदीप व्यास की भजन पुस्तक “श्री चौकवाले बालाजी: भाव-प्रवाह” का लोकार्पण भी किया गया।


झूले, खेलकूद और स्विमिंग का आनंद

गोपालों ने सबसे पहले झूलों, खेलों और व्यंजनों का आनंद लिया।
इसके बाद केसर-चंदन युक्त जल से विशेष तरणताल (स्विमिंग पूल) में स्नान किया।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक हुआ और सभी गोपालों को नव वस्त्राभूषण पहनाए गए।


भजनों पर झूमे श्रद्धालु

गायक छोटू राजस्थानी और कुलदीप व्यास ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिन पर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया।

प्रमुख भजन:

  • “करके इशारो बुलाय गई रे, बरसाने की छोरी…”
  • “पिकनिक को प्रोग्राम कान्हो भाग्यो भाग्यो आयो है…”
  • “नान्हो सो कान्हो पिकनिक में आयो है…”

छप्पन भोग और रिटर्न गिफ्ट

छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और महाआरती के बाद हर गोपाल को रिटर्न गिफ्ट में पंखा दिया गया।

ललिता व्यास, आयोजन की प्रमुख आराधिका, ने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार जताया।


प्रमुख उपस्थितियाँ

कार्यक्रम में अर्चना सारस्वत, सरस्वती सिखवाल, ललिता ओझा, संगीता जोशी, अनीता ओझा सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।
महेश, राहुल, कुणाल, नवीन, प्रवीण आदि ने मेहमानों का स्वागत किया।