Posted inChuru News (चुरू समाचार)

लघु उद्योग भारती इकाई का गठन, चतुर्भुज गोस्वामी संयोजक नियुक्त

Chaturbhuj Goswami appointed coordinator of Laghu Udyog Bharti Ratangarh

रतनगढ़ (चूरू), लघु उद्योग भारती की रतनगढ़ इकाई के सदस्यता अभियान को लेकर रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सीता हैंडीक्राफ्ट में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि जयपुर प्रांत अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा थे, जिन्होंने लघु उद्योग भारती की भूमिका और प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संस्था वर्षों से छोटे उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में अग्रणी रही है।

चतुर्भुज गोस्वामी बने संयोजक

रतनगढ़ इकाई के गठन की प्रक्रिया के तहत उद्यमी चतुर्भुज गोस्वामी को संयोजक नियुक्त किया गया। गोस्वामी ने क्षेत्र के उद्यमियों की प्रमुख समस्याएं, जैसे बिजली आपूर्ति, परिवहन, और औद्योगिक नीतियों से जुड़ी चुनौतियों को अतिथियों के समक्ष रखा।

अतिथि वक्ताओं का मार्गदर्शन

बैठक में जयपुर प्रांत के उपाध्यक्ष विष्णु अवतार शर्मा, कार्यकारी सदस्य दौलत तंवर और चूरू इकाई अध्यक्ष सुभाष जांगिड़ ने भी उद्यमियों को संबोधित किया। उन्होंने संस्था के विज़न, मिशन और आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

वृक्षारोपण और पर्यावरण संदेश

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उद्यमियों की भागीदारी

बैठक में धन्नाराम सुथार (अध्यक्ष, रिको औद्योगिक संघ) ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सीताराम जांगिड़, देवेंद्र यादव, राधाकृष्ण जांगिड़, सीताराम शर्मा, राधाकृष्ण सैनी, लीलाधर सराफ, गोविंद सोनी, पवन सिंह, राहुल यादव, महेश सैनी समेत करीब 70 से अधिक उद्यमी उपस्थित थे।