चूरू, जिले की चूरू तहसील के गांवों में भूमि के रिकॉर्ड एवं भू-नक्शा को लेकर पर्चा वितरण शिविर मंगलवार, 03 जून से शुरू हो रहे हैं।
डिजीटल इंडिया योजना के तहत शिविर
तहसीलदार अशोक गोरा ने बताया कि ये शिविर डिजीटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे हैं। इस केंद्र सरकार की योजना का उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड को पारदर्शी और अपडेट रखना है।
कब और कहां होंगे शिविर?
- 03–04 जून: बास घंटेल (राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल), ढाणी मुनीमजी (देवनारायण मंदिर)
- 05 जून: आसलखेड़ी (अटल सेवा केन्द्र)
- 06–09 जून: गाजसर (राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल)
- 10 जून: घंटेल (ग्राम पंचायत भवन)
- 11 जून: झारिया (आईटी सेंटर)
- 12–13 जून: खींवासर (अटल सेवा केन्द्र) और कोटवाद नाथोतान (राजकीय प्राथमिक विद्यालय)
किसानों के लिए सुविधा
शिविर के दौरान किसान पर्चा प्राप्त कर अपने भूमि रिकॉर्ड की आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। तहसीलदार गोरा ने बताया कि पूर्व में सोमासी और रिड़खला गांव में शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
पर्चे कहां मिलेंगे?
किसान अपने गांव के शिविर में या तहसील कार्यालय से पर्चे प्राप्त कर सकते हैं।
किसानों से अपील
तहसीलदार ने कहा:
“किसान इन शिविरों में भाग लेकर अपने रिकॉर्ड सही कराएं। किसी भी समस्या के लिए सीधे तहसील कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।”
ये शिविर किसानों को भूमि विवादों से बचाने और रिकॉर्ड को सही करने का बेहतरीन मौका हैं।