Posted inChuru News (चुरू समाचार)

14 नवंबर को होगा विधिक जागरूकता पुरस्कार समारोह

Students to receive legal awareness awards on Children’s Day in Churu

चूरू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम सुबह 08:20 बजे से श्रीमती केशर देवी सोती सीनियर सैकण्डरी स्कूल, रतनगढ़ रोड, चूरू में होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने बताया कि वर्ष 2025 में छात्र-छात्राओं में कानूनी जागरूकता बढ़ाने हेतु कई विद्यालयों में अंतरविद्यालयी प्रतियोगिताएं और विधिक शिविर आयोजित किए गए।

इस मुहिम के तहत चूरू के 11 विद्यालयों में लीगल अवेयरनेस क्लब गठित किए गए। वर्षभर आयोजित तीन प्रमुख विधिक जागरूकता प्रतियोगिताओं — वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर निर्माण, भाषण और लघु नाटिका — में कुल 310 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 53 विजेताओं को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. व्यास ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बालकों में विधिक साक्षरता, अधिकारों की समझ और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाना है।