Posted inChuru News (चुरू समाचार)

विधिक जागरूकता प्रतियोगिता: 53 छात्र सम्मानित

Churu legal awareness event honoring students with certificates and guests

चूरू, राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू द्वारा श्रीमती केशर देवी सोती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विधिक जागरूकता पर आधारित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, प्राधिकरण सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास, पोक्सो न्यायाधीश अनिल गुप्ता, एससी/एसटी न्यायाधीश योगिता पारीक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र चौधरी, सीजेएम हरीश कुमार, जेएम शिवानी सहित कई ट्रेनी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।


53 विजेताओं को मिला सम्मान

जिला मुख्यालय पर आयोजित अंतर-विद्यालयी विधिक जागरूकता प्रतियोगिताओं में विजयी 53 विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रमाण-पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शनी के अवलोकन से हुई।


“विधिक जागरूकता समाज में न्याय का विश्वास मजबूत करती है”

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार ने कहा—
“विधिक जागरूकता ही न्याय के प्रति विश्वास को मजबूत करती है। समाज को अधिकार और कानून के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों को तैयार करना होगा।”

उन्होंने बच्चों को

  • सोशल मीडिया का सीमित उपयोग,
  • खेलकूद और अध्ययन में सकारात्मक ऊर्जा निवेश
  • और परिवेश में किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना देना
    जैसी बातें अपनाने की प्रेरणा दी।

“बच्चे देश का भविष्य, अधिकार और कर्तव्य दोनों सीखें”

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि बच्चों में संवैधानिक मूल्यों और मौलिक अधिकारों की समझ विकसित करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने विद्यालयों में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर और अटल टिंकरिंग लैब का उपयोग कर वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोर दिया।


“कानून का ज्ञान जीवन की आवश्यकता”

एसपी जय यादव ने कहा—
“कानून सिर्फ विषय नहीं, जीवन की आवश्यकता है। बच्चों को किताबें पढ़ने और आउटडोर खेलों में हिस्सा लेने की आदत विकसित करनी चाहिए।”

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण और मानवता की सेवा करने की प्रेरणा दी।


प्राधिकरण सचिव ने साझा किया वर्षभर का अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया—

  • वर्ष 2025 के लिए 11 विद्यालयों में लीगल अवेयरनेस क्लब गठित किए गए।
  • तीन प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं—
    • वाद-विवाद
    • निबंध
    • पोस्टर/भाषण/लघुनाटिका
  • इनमें क्रमशः 88, 97 और 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कुल 53 विजेताओं को इस अभियान के तहत सम्मानित किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के दीपक सिंह ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

प्रधानाचार्य किशनलाल सैनी ने आभार व्यक्त किया।
इस दौरान एएसपी डॉ. कृष्णा सामरिया, पीपी रोशन सिंह, एडवोकेट नरेंद्र सैनी, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, न्यायिक अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे।