Posted inChuru News (चुरू समाचार)

विधिक जागरूकता क्लब की पहली अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता

Churu students participate in first legal awareness intercollege competition

चूरू राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चूरू के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय विधि महाविद्यालय में पहली अंतर–महाविद्यालय विधिक जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन विधिक जागरूकता क्लब द्वारा किया गया।


105 विद्यार्थियों ने लिया भाग

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में

  • राजकीय लोहिया कॉलेज,
  • चूरू बालिका महाविद्यालय,
  • स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय,
  • कैरियर महाविद्यालय

के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कुल 105 प्रतिभागियों ने पांच विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभा दिखाई।


वाद-विवाद से लेकर लघु नाटिका तक अनेक गतिविधियां

प्रतियोगिता में निम्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित हुए—

  • वाद-विवाद: सोशल मीडिया को विनियमित किया जाना चाहिए?
  • पोस्टर निर्माण: कन्या भ्रूण हत्या
  • निबंध लेखन: हमारे संवैधानिक मूल्य
  • लघु नाटिका एवं रील: कानूनी जागरूकता की आवश्यकता

इन सभी गतिविधियों का निर्णयन प्रशिक्षु मजिस्ट्रेट अनुषा मोसलपुरिया, राजपाल चौहान और साक्षी जैन ने किया।


क्लब के माध्यम से दी जाएगी विधिक शिक्षा

डॉ. व्यास ने बताया कि विधिक जागरूकता क्लब के माध्यम से छात्रों को बुनियादी कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नियमित गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों में कानूनी साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा।


संविधान दिवस पर होगा सम्मान

प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 26 नवंबर 2025—संविधान दिवस पर राजकीय विधि महाविद्यालय, चूरू में सम्मानित किया जाएगा।


कार्यक्रम में कई शिक्षकों की उपस्थिति

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस.के. सैनी, प्रोफेसर श्रीराम सैनी, धीरज सक्सेना, अपूर्वा शर्मा, अनिता कुमावत,
लोहिया कॉलेज से सरोज हारित,
स्वामी गोपालदास कॉलेज से नरेन्द्र कुमार ढाका,
चूरू बालिका महाविद्यालय से कविता पंसारी मौजूद रहे।