Posted inChuru News (चुरू समाचार)

 जिला कलक्टर की अपील: तेंदुए की मौजूदगी, आमजन रहें सतर्क

Leopard sighting in Dhodhalia, Churu, villagers alerted

धोधलिया क्षेत्र में तेंदुए के विचरण पर ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील

चूरू जिले के धोधलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में तेंदुए के घूमने की सूचना मिली है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी क्षेत्रवासियों से आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए की तलाश कर रही है।

आमजन के लिए दिशा-निर्देश
कलक्टर ने आमजन से आग्रह किया है कि रात के समय अकेले बाहर न निकलें और बच्चों को भी सतर्क रहने के लिए सावधान करें। पशुधन को बाहर न निकाला जाए ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।

वन विभाग की कार्रवाई
डीएफओ भवानी सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी और टीम मौके पर तेंदुए की तलाश कर रहे हैं। ट्रैंक्यूलाइजेशन टीम जयपुर से भी मौके पर पहुंच चुकी है और लगातार गश्त जारी है।

संपर्क और सूचना
किसी भी तेंदुए के विचरण या अन्य संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत मोबाइल नंबर 7014001856 पर संपर्क करें।