Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: शराब से भरी पिकअप-ट्रक में भिड़ंत, जाम

Liquor pickup collides with container on Ratangarh highway causing traffic jam

रतनगढ़ आईटीआई के पास हुआ हादसा, दोनों चालक सुरक्षित बाहर निकाले गए

रतनगढ़ (चूरू)। रतनगढ़-सरदारशहर मेगा हाईवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। आबकारी विभाग की शराब से भरी पिकअप गाड़ी कंटेनर से टकरा गई, जिससे दोनों वाहन पलट गए और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

हादसे की पूरी घटना

जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की पिकअप (RJ 41GA 5762) रिंगस से हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी। रतनगढ़ आईटीआई के पास सामने से आ रहे कंटेनर (RJ 41GT 4796) से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पलटकर सड़क पर फैल गए।

युवाओं ने किया बचाव कार्य

हादसे की खबर मिलते ही युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह रायका अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्य शुरू करते हुए पिकअप चालक भूरामल जाट और कंटेनर चालक मुकेश प्रजापत को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि दोनों को केवल मामूली चोटें आईं।

पुलिस ने खोला जाम

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को हटाकर यातायात को सामान्य किया गया

स्थानीय लोगों का कहना है कि मेगा हाईवे पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। प्रशासन से मांग की गई है कि यहां पर सुरक्षा इंतजाम और चौकसी बढ़ाई जाए।