चूरू। आईजी रेंज बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन वज्र” के तहत भानीपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
भानीपुरा थाना पुलिस ने थाने के सामने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक हरियाणा नंबर का संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे रोककर जांच की गई।
ट्रक से बरामद हुई भारी मात्रा में शराब
जांच के दौरान ट्रक से 526 कार्टून में भरी कुल 6,312 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 28 वर्षीय ट्रक चालक रामस्वरूपाराम जाट निवासी भादरेस पुनसिया, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक और व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।
पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि यह शराब पंजाब से गुजरात अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। आईजी बीकानेर रेंज के निर्देशों पर चलाए जा रहे 15 दिवसीय ऑपरेशन वज्र के तहत यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।