Posted inChuru News (चुरू समाचार)

ऋण योजनाओं का अधिकतम वितरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर

Churu Collector directs bankers for maximum loan scheme distribution

चूरू। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की ऋण योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की।

ऋण योजनाओं में होना चाहिए अधिकतम वितरण

कलेक्टर सुराणा ने कहा कि विभागीय ऋण योजनाएं आमजन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का मजबूत माध्यम हैं।
उन्होंने बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा—
“ऋण योजनाओं में अधिकतम वितरण सुनिश्चित करें और हर पात्र लाभार्थी तक योजना का फायदा पहुंचाएं।”

आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण हो

उन्होंने बैंक शाखाओं में प्राप्त आवेदनों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण की आवश्यकता पर जोर दिया।
सुराणा ने कहा कि—

  • स्वीकृत ऋण समय पर वितरित हों
  • बैंकिंग सेवाएं गुणवत्तापूर्ण हों
  • आमजन को किसी प्रकार की परेशानी या शिकायत न हो

एनआरएलएम व स्वरोजगार योजनाओं में तेजी

कलेक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि—

  • कृषि, पशुपालन, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार से जुड़े आवेदनों में जल्द कार्रवाई करें
  • स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण को प्राथमिकता दें

उन्होंने कहा कि नियमित समन्वय, लक्ष्य आधारित कार्यप्रणाली और समयबद्ध वितरण वित्तीय समावेशन की दिशा में सबसे अहम कदम है।

इन योजनाओं की की गई समीक्षा

बैठक में निम्न प्रमुख योजनाओं पर विस्तृत चर्चा व प्रगति समीक्षा की गई—

  • PMEGP
  • BRUPY
  • PM Vishwakarma Yojana
  • PM Suryaghar Scheme
  • PM-Ajay Scheme
  • CM Nari Shakti Udyam Protsahan
  • NRLM
  • PM Swanidhi
  • Atal Pension Yojana
  • RSETI प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना
  • वसूली मामलों पर प्रगति

LDM ने दी बैंकिंग प्रगति की जानकारी

एलडीएम राहुल गोले ने बैठक का संचालन करते हुए जिले में—

  • बैंकिंग ऋण-अनुपात
  • वार्षिक साख योजना लक्ष्यों की प्रगति
  • सरकारी ऋण योजनाओं की उपलब्धि
  • स्वयं सहायता समूहों को ऋण
  • वित्तीय समावेशन

जैसी जानकारियां प्रस्तुत कीं।

अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में आरबीआई के अखिलेश तिवारी, नाबार्ड AGM जी.एल. निर्बाण, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, कॉपरेटिव MD मदनलाल, मत्स्य अधिकारी लवदीप शर्मा, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक राजेन्द्र शेखावत, सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।