Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू न्यायालयों में 2026 के लिए 2 स्थानीय अवकाश घोषित

Churu district courts announce local holidays for year 2026

मकर संक्रांति व सालासर मेले पर चूरू न्यायालय रहेंगे बंद

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की अधिसूचना के अनुसरण में
जिला एवं सेशन न्यायाधीश सोनिका पुरोहित ने चूरू न्यायक्षेत्र के
सभी न्यायालयों में कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।

2026 में न्यायालयों के स्थानीय अवकाश

जारी आदेश के अनुसार चूरू न्यायक्षेत्र में निम्न तिथियों को
सभी न्यायालय बंद रहेंगे

  • बुधवार, 14 जनवरी 2026मकर संक्रांति
  • गुरुवार, 02 अप्रैल 2026सालासर मेला / हनुमान जयंती

राज्य उच्च न्यायालय की अधिसूचना के तहत निर्णय

यह निर्णय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुरूप लिया गया है।
इन तिथियों पर नियमित न्यायिक कार्य नहीं होगा, जबकि
अत्यावश्यक मामलों के लिए निर्धारित व्यवस्था यथावत रहेगी।

वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए सूचना

न्यायालय प्रशासन ने वादकारियों, अधिवक्ताओं एवं आमजन से अपील की है कि
वे इन घोषित अवकाश तिथियों को ध्यान में रखते हुए
अपने न्यायालयीन कार्यों की योजना बनाएं।