Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बिसाऊ में MA छात्र पर 15 लोगों का हमला, हालत गंभीर

MA student attacked by 15 men in Bissau, admitted to Churu hospital

बिसाऊ (चूरू)। चूरू के गवर्नमेंट लोहिया कॉलेज में एमए की पढ़ाई कर रहे छात्र पर बिसाऊ कस्बे में लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया।

राणासर गांव निवासी कमलेश (28 वर्ष) ने बताया कि वह किसी काम से बिसाऊ गया था। वहां पंकज नामक युवक 15 लोगों के साथ अचानक पहुंचा और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

बाइक, मोबाइल और झुमके भी लूटे

कमलेश का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी बाइक, मोबाइल फोन और जेब में रखे सोने के झुमके भी छीन लिए।

हमले में कमलेश के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गया है।

हालत बिगड़ने पर चूरू किया गया रेफर

पहले घायल को बिसाऊ अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर गवर्नमेंट डीबी अस्पताल चूरू रेफर किया गया। डॉक्टरों ने एक्स-रे समेत कई जांचें की हैं।

फिलहाल कमलेश का इलाज जारी है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।

अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई सूचना

घटना की जानकारी अस्पताल चौकी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।