चूरू में शिक्षा व हरियाली अभियान पर मदन दिलावर के निर्देश
चूरू, शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को चूरू जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक लेते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता, पंचायतीराज कार्य और “हरियालो राजस्थान अभियान” की तैयारियों का जायजा लिया।
शिक्षा अधिकारियों को निर्देश: परिणामों में हो सुधार
मंत्री दिलावर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गत परीक्षा परिणामों का विश्लेषण कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारियों को शैक्षणिक उन्नयन के लिए संकल्पित रहना चाहिए और विद्यालयों की पठन-पाठन व्यवस्था सुदृढ़ बनानी चाहिए।
“शिक्षा के स्तर पर निरंतर निगरानी ज़रूरी है। गुणवत्ता में गिरावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
– मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री
हरियालो राजस्थान अभियान में पौधारोपण की व्यापक योजना
दिलावर ने हरियालो राजस्थान अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने घोषणा की कि—
- प्रत्येक विद्यार्थी एक माह तक प्रतिदिन 10 पौधे लगाएगा।
- शिक्षा व पंचायतीराज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी प्रतिदिन 15 पौधे लगाएंगे।
उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर पौधारोपण के लक्ष्य तय करने, प्रभारी नियुक्त करने और देखभाल की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
ज़िला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी
बैठक में जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर, राजगढ़ प्रधान विनोद देवी, सीबीईओ, डीईओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ व डीईओ माध्यमिक संतोष महर्षि ने शिक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट पेश की।